मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- मिर्जापुर,संवाददाता। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोशिएशन के तत्वावधान में शनिवार को अवकाश प्राप्त कर्मचारी एवं शिक्षकों ने अपने मांगों के समर्थन में धरना दिया और कैडिल मार्च निकाला। जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भले ही उम्र साथ दे या न दे, लेकिन जब तक सांस है तब तक लड़ाई लड़ी जाएगी। महामंत्री राजेंद्र तिवारी ने कहा कि आठवें वेतन आयोग के प्रारूप में अवकाश प्राप्त कर्मचारी अधिकारी एवं शिक्षकों आदि की कोई चर्चा नहीं है। ऐसा पहली बार हो रहा जब लाखों कर्मचारियों को नये वेतन मान से बाहर रखा जा रहा है। मंडल अध्यक्ष चन्द्र शेखर मिश्र ने सेवा निवृत्त कर्मचारीयों को बाहर रखने पर नाराजगी जताते हुए सरकार से शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कसिद...