नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- 8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस (TOR) को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सरकार ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस रंजनना प्रकाश देसाई को आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया है। अब आयोग अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे अगले 18 महीनों में सरकार को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं और उसी के साथ तय किया जाता है 'फिटमेंट फैक्टर', जो कर्मचारियों और पेंशनधारकों के वेतन और पेंशन में संशोधन का आधार बनता है।क्या है फिटमेंट फैक्टर और कैसे तय होता है? 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 रखा गया था। 8वें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर कितना होगा, यह अभी तय नहीं हु...