नई दिल्ली, जून 19 -- 8th Pay Commission: केंद्र ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। 8वां वेतन आयोग लागू होते ही देश के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। संशोधित वेतन संरचना 1 जनवरी, 2026 से लागू होने की उम्मीद है। हालांकि, आयोग के गठन में देरी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। आयोग का एक प्रमुख फोकस 'फिटमेंट फैक्टर' होगा। जबकि 7वें वेतन आयोग ने इस कारक को 2.57 पर सेट किया था, इसे 8वें वेतन आयोग के तहत बढ़ाकर 2.86 किए जाने की संभावना है।कितनी बढ़ेगी सैलरी अगर 'फिटमेंट फैक्टर' में 2.57 से बढ़कर 2.86 होगा तब समायोजन संभावित रूप से न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये से लगभग 51,480 रुपये तक बढ़ा सकता है। हालांकि, अंतिम निर्णय आयोग के नवनियुक्त सदस्यों ...