नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- 8th Pay Commission: केंद्र सरकार द्वारा नवंबर की शुरुआत में 8वें वेतन आयोग (8th CPC) के अध्यक्ष, सदस्यों की नियुक्ति और टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) जारी करने के बाद से ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों में वेतन बढ़ोतरी को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। आने वाली वेतन वृद्धि का आधार फिटमेंट फैक्टर होगा, जो पेंशन और वेतन संशोधन के लिए एक गुणक की तरह काम करता है।फिटमेंट फैक्टर आखिर बनता कैसे है? नेक्सडाइम (Nexdigm) के डायरेक्टर- पेरोल सर्विसेज, रामचंद्रन कृष्णमूर्ति बताते हैं कि इसे किसी तय फॉर्मूले से नहीं बनाया जाता। यह नियोक्ता, वेतन आयोग या कंपेनसेशन कमेटी द्वारा कई आर्थिक और संस्थागत कारकों को ध्यान में रखकर तय किया जाता है। आमतौर पर फिटमेंट फैक्टर मौजूदा बेसिक पे + ग्रेड पे को आधार बनाकर और जरूरी वेतन वृद्धि का आकलन...