नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- 8th pay commission: बीते जनवरी महीने में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था। हालांकि, नए वेतन आयोग की समिति को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई। केंद्रीय कर्मचारियों को इस पूरी प्रक्रिया में तेजी का इंतजार है। अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग को लेकर एक बड़ा अपडेट है।क्या है अपडेट फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र ने 8वें वेतन आयोग के संदर्भ की शर्तों (टीओआर) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में तेजी ला दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार टीओआर को दो से तीन सप्ताह में अधिसूचित कर दिया जाएगा और पैनल के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम भी साथ ही घोषित कर दिए जाएंगे।कब तक आएगी रिपोर्ट आयोग को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम से कम एक व...