नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- 8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भले ही केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी थी, लेकिन आयोग का औपचारिक गठन अब तक नहीं हो पाया है। इससे लाखों कर्मचारियों की उम्मीदों को झटका लगा है, क्योंकि इसके बिना वेतन, पेंशन और भत्तों में अगली बड़ी बढ़ोतरी में देरी तय मानी जा रही है। आइए जानते हैं 8वें वेतन आयोग से जुड़ी अहम बातें.अभी तक नहीं बनी समिति बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 जनवरी 2025 को 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी थी। लेकिन अब तक सरकार ने आयोग के अध्यक्ष या सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा नहीं की है। साथ ही, आयोग के कार्यक्षेत्र को तय करने वाली Terms of Reference (ToR) यानी संद...