नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- 8th Pay Commission: त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी राहत दी है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दे दी गई। इस बढ़ोतरी के बाद अब DA और DR 55% से बढ़कर 58% हो गया है। इस बीच, 8वें वेतन आयोग पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।8वें वेतन आयोग पर क्या है अपडेट बता दें कि सभी की निगाहें अब 8वें वेतन आयोग के औपचारिक गठन और उसकी सिफारिशों पर टिकी हैं, जिससे आने वाले सालों में वेतन और पेंशन संरचना में बड़ा बदलाव संभव है। हालांकि, 8वें वेतन आयोग को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं आई है। जनवरी 2025 में सरकार ने आयोग के गठन को मंजूरी दी थी, लेकिन Terms of Reference (ToR) यानी आयोग का कार्य-ढांचा अब तक तय नहीं हुआ है। एक बार To...