नई दिल्ली, जुलाई 9 -- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के वित्त वर्ष 27 में लागू होने की उम्मीद है। इधर, करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक अच्छी रिपोर्ट सामने आ रही है। दरअसल, ब्रोकरेज कंपनी एम्बिट कैपिटल के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में 30-34% की जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। ब्रोकरेज द्वारा 9 जुलाई को प्रकाशित रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगभग 1.12 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को संशोधित वेतन और पेंशन का लाभ मिलेगा। इससे डिस्पोजेबल आय में भारी वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे उपभोग को बहुत जरूरी बढ़ावा मिलेगा।क्या है डिटेल ब्रोकरेज का मानना ​​है कि यात्री वाहन, बीएफएसआई, एफएमसीजी और क्यूएसआर जैसे सेक्टर को इस बढ़ोतरी से लाभ होगा। हालांकि, इस बढ़ोतरी का परिमाण इस बात पर निर्भर करेगा कि...