मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन करने की मांग को लेकर शुक्रवार को रेलवे कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआइआरएफ) के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) के बैनर तले स्टेशन प्रबंधक के चेंबर के बाहर धरना दिया गया। इस दौरान 23 विभिन्न मांगों को उठाया गया। सुबह साढ़े 11 बजे से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कर्मचारियों ने जंक्शन परिसर में जुलूस निकाला। नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने करीब छह माह पहले रेल कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब तक इसके लिए आयोग तक का गठन नहीं हो सका है। इसीआरकेयू ने एरिया मैनेजर के माध्यम से समस्तीपुर डीआरएम को भी ज्ञापन सौंपा है। ये हैं कुछ मुख्य मांगें : -...