नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- 8th Pay Commission latest: केंद्रीय कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों का इंतजार है। वेतन आयोग की सिफारिशे आने में अभी डेढ़ साल का वक्त है लेकिन उससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं। उदाहरण के लिए नए साल की पहली छमाही के महंगाई भत्ते यानी डीए का क्या होगा। वहीं, सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस (ToR) में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं के गायब होने से भी भ्रम की स्थिति बन गई है।क्यों है कन्फ्यूजन दरअसल, 7वें वेतन आयोग का 10 वर्षीय साइकल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है और उसके बाद होने वाला अगला डीए या महंगाई राहत यानी डीआर संशोधन पहली बार किसी सक्रिय वेतन आयोग साइकल के बाहर होगा। वहीं, 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट आने में अभी कम से कम 18 महीने लगेंगे। ऐसे में ...