बेगुसराय, अगस्त 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। घोषणा के सात महीने बाद भी आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी निह करने पर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। महासंघ ने इसके खिलाफ 29 अगस्त को देशभर में सभी विभागों में विरोध, गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन, पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करने, रेगुलराइजेशन, निजीकरण पर रोक, लेबर कोड्स व एनसीपी की वापसी, रिक्त पदों को भरने, बकाया डीए-डीआर का भुगतान, सरकार स्पोर्ट्स से व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना बनाने और इसे संविदा कर्मियों व पेंशनर्स पर लागू करने आदि मांगों को लेकर 23 सितंबर को देशभर में जिला मुख्यालयों पर धरने प्रदर्शन किया जाएगा। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...