नई दिल्ली, जून 14 -- 8th pay commission latest: केंद्रीय कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों का इंतजार है। हालांकि, अब तक सरकार ने सिर्फ वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया है। इस आयोग में कौन लोग शामिल होंगे, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने में देरी हो सकती है। इस वजह से केंद्रीय कर्मचारियों को साल 2026 में सैलरी या महंगाई भत्ता यानी डीए से जुड़े अपडेट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, नए वेतन आयोग की सिफारिशें देरी से लागू होने के बावजूद केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर मिल सकता है। कब तक आएगी आठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट दरअसल, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2026 से लागू होने वाली हैं। अब तक वेतन आयोग की समिति का गठन नहीं हुआ है। वेतन आयोग की समिति ...