नई दिल्ली, जुलाई 10 -- IAS success story: बागपत की बेटी इशिता राठी की कहानी हजारों UPSC अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा है। साल 2021 में इशिता ने पूरे देश में 8वीं रैंक लाकर न सिर्फ अपने मां-बाप का, बल्कि पूरे इलाके का नाम ऊंचा किया। उन्होंने अपना स्कोरकार्ड भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। इशिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई और यूपीएससी की तैयारी दिल्ली में हुई। उनके परिवार का बैकग्राउंड बेहद साधारण है, मगर जुनून और मेहनत ने उन्हें असाधारण बना दिया। खास बात ये है कि इशिता का पूरा परिवार पुलिस महकमे से जुड़ा है। उनके पिता आई.एस. राठी दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं और मां मीनाक्षी राठी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। इशिता की स्कूली पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई और फिर उन्होंने दिल...