बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- बाराबंकी। फील्ड आर्चरी एसोसिएशन, बाराबंकी द्वारा आयोजित 8वीं उत्तर प्रदेश इंडोर फ़ील्ड आर्चरी राज्य प्रतियोगिता का आयोजन आगामी पांच अक्टूबर 2025 को बालाजी किंगडम ऑफ स्पोर्ट्स, बाराबंकी में किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि यह आयोजन प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 ज़िलों से लगभग 280 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, उन्नाव, बस्ती, आगरा, गोरखपुर, इटावा और अयोध्या आदि जनपद शामिल हैं। भारती माथुर व अर्चिता त्रिवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ी वुडन, रिकर्व, कंपाउंड और बेयर बो चार प्रकार के धनुषों पर अपनी दक्षता दिखाएंगे। वहीं टारगेट फेस में सिंगल, फाइव और मिक्स स्पॉट शामिल कि...