नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- टेरिटोरियल आर्मी ने देशभर के युवाओं के लिए सोल्जर पद पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। इस बार कुल 1529 रिक्तियां जारी की गई हैं, जिसमें कई इन्फैंट्री बटालियनों में जवानों की नियुक्ति होगी। यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुली है। आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2025 से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी।किस यूनिट में कितनी वैकेंसी? इस भर्ती में कई बटालियनों में पद निकले हैं। कुछ यूनिट्स केवल पुरुषों के लिए हैं, जबकि कुछ में पुरुष और महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते हैं। पुरुषों के लिए 107, 113, 119 और 121 बटालियनों में पद शामिल हैं, जबकि 164, 165 और 166 बटालियनों में पुरुष और महिला दोनों के लिए सैकड़ों पद निकले हैं। सबसे अधिक रिक्तियां 164 बटालियन नागा और 165 व 166 असम बटालियनों में हैं।कौन कर सकता है आवेदन? सोल्ज...