रांची, नवम्बर 8 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के नगर भवन में आयोजित जिला कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रामसूर्या मुंडा और विशिष्ट अतिथि फादर एलडी फौंस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में खूंटी जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 350 कराटेकारों ने हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय रेफरी संजय सोनकर, कमल नायक, विनय रंजन, अमृत मुंडा, शादाब खान, सचिन कुमार, बालाजी होरो, विक्रम सांगा, संतोष गोस्वामी एवं रवि कुमार ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रामसूर्या मुंडा ने कराटे की महत्ता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने स्वयं कराटे ...