नई दिल्ली, फरवरी 2 -- 8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन करने वाले 8वें वेतन आयोग को इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी थी और इसे अगले साल लागू किए जाने की संभावना है। फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्चर 2016 में लागू हुए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग का गठन 2014 में किया गया था और इसकी सिफारिशें एक जनवरी, 2016 से लागू हुई थीं। वेतन आयोग फिटमेंट फैक्टर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर सिफारिश करेगा। फिटमेंट फैक्टर क्या है? फिटमेंट फैक्टर एक फॉर्मूला है जिसका उपयोग सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन की गणना के लिए किया जाता है। यह महंगाई, कर्मचारियों की जरूरतों और सरकार की वित्तीय क्षमता जैसे विभिन्न कारकों पर विचा...