नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Honor Pad X7 Launched: लंबी बैटरी लाइफ और कम दाम में धांसू टैबलेट चाहिए, तो ऑनर का नया मॉडल आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट के तौर पर Honor Pad X7 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस टैब को सऊदी अरब में लॉन्च किया है। इसे किफायती टैब के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह नया एंट्री-लेवल टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 8.7-इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 7020mAh की बैटरी है। कंपनी ने इसे केवल एक कलर में उतारा है और इसकी मोटाई 7.99 एमएम है। इस एंड्रॉयड टैबलेट में 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। यह 10 हजार से कम कीमत में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस टैब की कीमत और खा...