नई दिल्ली, अप्रैल 3 -- अगर आप पब्लिक प्रोविडेट फंड यानी PPF में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बताया है कि पीपीएफ खातों के लिए नॉमिनी अपडेट करने को कोई शुल्क नहीं लेंगे। एक आधिकारिक अधिसूचना में वित्त मंत्रालय ने कहा- वित्तीय संस्थान नॉमिनी व्यक्तियों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त शुल्क ले रहे थे। अब ऐसा नहीं होगा। बता दें कि यह नया नियम हाल ही में पारित बैंकिंग संशोधन विधेयक 2025 के तहत आया है, जो जमाकर्ताओं के पैसे, सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए सामान और सुरक्षा लॉकर के भुगतान के लिए अधिकतम चार व्यक्तियों को नॉमिनी बनाने की अनुमति देता है।पीपीएफ के बारे में पीपीएफ भारत में एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है, जो टैक्स बेनिफिट और गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 500 रुपये और अधिकतम 1....