नई दिल्ली, फरवरी 25 -- PM Surya Ghar: पिछले कुछ साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने सोलर एनर्जी के सेक्टर पर काफी फोकस किया है। सरकार ने पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) योजना की शुरुआत भी इसी को ध्यान में रखकर किया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सोलर योजना है। इसका मकसद छत पर सौर पैनल लगाने की सुविधा देकर घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। योजना के तहत सरकार लाभार्थी परिवारों को 3 किलोवाट तक के आवासीय रूफटॉप सोलर (आरटीएस) सिस्टम के लिए लगभग 7 प्रतिशत ब्याज पर कोलैटरल-फ्री कम ब्याज वाले लोन उपलब्ध करवाती है। सरकार की सब्सिडी 78,000 रुपये तक की है।पात्रता -आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए -आवेदक के पास एक ऐसा घर होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो -आवेदक के पास बिजली का कनेक्शन होना चाहिए -आवेदक ने सौर...