नई दिल्ली, फरवरी 18 -- केंद्र सरकार के कर्मचारी जनवरी से जून छमाही के लिए महंगाई भत्ते (डीए) का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि सरकार होली से पहले इस पर फैसला ले सकती है। इस बीच, झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। यह वृद्धि पिछले साल एक जुलाई से प्रभावी होगी। इसका मतलब है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को एरियर के तौर पर महंगाई भत्ता भी मिलेगा।छठे वेतन आयोग के तहत बढ़ोतरी झारखंड सरकार ने छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत यह बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों को मौजूदा मूल वेतन का 246 प्रतिशत डीए मिलेगा, जो इससे पहले 239 प्रतिशत था। छठे वेतन आयोग के तहत पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत (डीआर) में भी सात प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 246 प्रतिशत कर दिया गया। संयुक्त कैबिनेट स...