नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Multibagger Stock: कंपनियों के तिमाही नतीजों का असर उनके शेयरों पर भी साफ देखने को मिल रहा है। मल्टीबैगर स्टॉक आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर (RDB Infrastructure and Power) के शेयर शुक्रवार को 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बीएसई में 49.82 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। इससे पहले कंपनी के शेयरों का भाव दिन में 51.20 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था।कितना हुआ नेट प्रॉफिट आरबीडी इंफ्रास्ट्रक्चर् ने दी जानकारी में कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 3.05 करोड़ रुपये रहा है। जोकि तिमाही दर तिमाही के आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है। पहले क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.72 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर का नेट प्रॉफिट 1.70 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्...