गया, जून 20 -- आमस प्रखंड में अनुदानित दर से अधिक पर किसानों को धान, मक्का और अरहर के बीज वितरित किए जा रहे हैं। धान का 12 किलो बीज 300 रुपए, मक्का 135 रुपए प्रति किलो और अरहर 35 रुपए प्रति किलो दर तय की गई है। बीज लेने आए महापुर के महेश यादव समेत कई किसानों ने बताया कि जय माता दी प्रोपराइटर द्वारा 792 रुपए का धान बीज 900 में बेचा जा रहा था, जबकि मोबाइल पर 792 रुपए का ही मैसेज आया है। जब किसानों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की, तब जाकर बीज 800 रुपए में दिया गया। किसान सलाहकार रामकेवल प्रसाद ने बताया कि प्रखंड को 32 क्विंटल धान, 35 क्विंटल मक्का और 8 क्विंटल अरहर बीज उपलब्ध कराया गया है। बीज वितरण की प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं को प्राथमिकता देकर की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...