लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले को मिले 896 जोड़ों की शादी कराने के लक्ष्य के सापेक्ष 792 जोड़ों का विवाह कराया गया है। शादी के बाद दूल्हन ससुराल पहुंची इस बीच उनके खाते में सरकारी नेग 60 हजार रुपया पहुंच गया है। इससे दूल्हन व ससुराल वालों में खुशी है। सीडीओ अभिषेक कुमार की लगातार मानीटरिंग के कारण सभी का खाता नम्बर सत्यापित करके इतनी जल्दी धनराशि उनके खाते में पहुंच गई है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जिले में 896 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य दिया गया। 21 से 25 नवम्बर के बीच समारोह आयोजित कर 792 जोड़ों का विवाह कराया गया। सामूहिक विवाह योजना में सरकार एक जोड़े पर एक लाख रुपया खर्च करती है। इसमें 60 हजार रुपया वधू के खाते में आर्थिक सहायता के तौर पर दिया जाता है। इसके अलावा 25 हजार रुपए की उपहार...