चाईबासा, सितम्बर 29 -- चाईबासा,संवाददाता। शहर के अधिकांश पूजा पंडालों की मुख्य समस्या वाहनों की पार्किंग की है। श्री श्री सनातन दुर्गा पूजा समिति मेरी टोला भी इससे वंचित नहीं है। वर्ष 1946 से मेरी टोला चौक के पास मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है और यह पूजा आज भी जारी है। मेन रोड पर स्थित होने के कारण यहां पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन गाड़ियों को दूर में पार्क करके मां दुर्गा के दर्शन के लिए आना पड़ता है। इस पूजा की शुरुआत आपसी सहयोग के आधार पर हुई थी और इस पूजा का बजट 8 लाख के पार हो गया है। इस पूजा समिति के अध्यक्ष राजू यादव, सचिन कृष्णा विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष डोमा मिंज और अनूप कुमार यादव, कोषाध्यक्ष रवि कुमार साव है और सदस्यों की संख्या 60 के करीब है। इस पूजा समिति में स्थानीय सभी लोग चाहे वह हिंदू समाज से हो या उरांव समाज...