आनंद सिंह कौशिक, अप्रैल 15 -- जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का चक्र बदल रहा है। पटना में 79 वर्षों के बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम विभाग के पास 1946 से बारिश का आंकड़ा उपलब्ध है। आंकड़ों के अनुसार सन 1946 के बाद इस वर्ष अप्रैल में एक दिन में (11 अप्रैल) को सबसे ज्यादा बारिश 42.6 मिमी दर्ज की गई है। इससे पहले अप्रैल माह में एक दिन में सबसे अधिक बारिश 1983 में (16 अप्रैल) को 34 मिमी हुई थी। पटना सहित राज्य भर में लगातार ठनका गिरने और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश अप्रैल में हो रही है। इससे पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार नहीं गया। अप्रैल में 2025 में राजधानी का सबसे गर्म दिन 6 अप्रैल को था। इस दिन अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले अप्रैल में राजधानी का सबसे गर्म दिन 29 अप्रैल 1980 को था। इस दिन र...