मेरठ, मई 17 -- 79 शिकायतें निस्तारित, 593 त्रुटिपूर्ण बिल किए ठीक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर तीन दिवसीय विशेष उपभोक्ता शिकायत समाधान शिविर में अंतिम दिन शनिवार को ऊर्जा भवन में उपभोक्ताओं की भीड़ रही। सर्वाधिक शिकायतें त्रुटिपूर्ण बिजली बिलों से संबंधित रही। शिविर में 593 त्रुटिपूर्ण बिलों को ठीक किया गया। 26 बिजली चोरी के राजस्व निर्धारण को पुनरीक्षित किया गया। 76 खराब मीटर बदले गए। 115 नए कनेक्शन दिये गये। 124 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाये गये। 79 अन्य शिकायतों का निस्तारण किया गया। शिविर में नेट मीटर, नेट मीटर की बिलिंग संबंधित विवाद, बिजली चोरी के विरुद्ध किये गये राजस्व निर्धारण के मामलों के विवाद आदि समस्याएं लेकर उपभोक्ता पहुंचे। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ, मुख्य अभियंता मेरठ प्...