संभल, अगस्त 17 -- जिलेभर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूल-कॉलेजों और सामाजिक संगठनों तक हर ओर तिरंगे की शान नजर आई। जगह जगह निकाली गई तिरंगा यात्रा ने देशभक्ति का रंग बिखेर दिया। वहीं विद्यालयों में बच्चों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। शहर में सुबह से शाम तक देशभक्ति गीत गूंजते रहे। जिससे पूरा शहर देशप्रेम के रंग में रंगा दिखाई दिया। तहसील में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम विकासचन्द्र ने ध्वजा रोहण किया। नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष आसिया मुशीर व ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। शहर के एमजीएम कालेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह, सचिव विनय कुमार गुप...