कुशीनगर, अगस्त 14 -- कुशीनगर। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाने और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने रूपरेखा तैयार करा ली है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 9 बजे जिला स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम्य विकास व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम ध्वजारोहण करेंगी। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 14 अगस्त को जिला मुख्यालय व सभी नगर निकायों के शहीद स्मारकों और प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों और मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलेगा। 14 और 15 अगस्त को ग्राम पंचायतों व मुहल्लों में स्वच्छता कार्य होंगे। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सुबह 6 बजे सभी सरकारी व अर्द्धशासकीय ...