कटिहार, अगस्त 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 15 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) को स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य राजकीय समारोह में सुबह 9 बजे बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह कटिहार जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर मार्च पास्ट, विभागीय उपलब्धियों का प्रदर्शन और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रमाण-पत्र वितरण होगा। 8:15 बजे होगा कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:15 बजे कारगिल चौक से माल्यार्पण के साथ होगा। इसके बाद अम्बेदकर चौक, अमर जवान ज्योति, जे.पी. चौक, शहीद चौक, शहीद स्तंभ सहित जिले के विभिन्न स्थलों पर क्रमवार माल्यार्पण किया जाएगा। 8:45 बजे तक सभी अतिथि और आमंत्रितजन राजेंद्र...