नई दिल्ली, फरवरी 27 -- एक छोटी कंपनी जेनिथ ड्रग्स की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है। जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs) के शेयर 39 पर्सेंट के फायदे के साथ 110 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में जेनिथ ड्रग्स के शेयर 79 रुपये पर निवेशकों को अलॉट हुए थे। जेनिथ ड्रग्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 फरवरी 2024 को खुला था और यह 22 फरवरी तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 40.68 करोड़ रुपये का है। तगड़ी लिस्टिंग के बाद लुढ़के कंपनी के शेयर

बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग के बाद जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs) के शेयर लुढ़क गए हैं। जेनिथ ड्रग्स के शेयर 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 104.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 114.50 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ है। जेनिथ ड्रग्स के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट...