चित्रकूट, नवम्बर 30 -- चित्रकूट। संवाददाता जिले में गणना प्रपत्रों को भरकर जमा कराते हुए आनलाइन डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि अब तक करीब 79 फीसदी डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। लगभग आधा सैकड़ा से अधिक बीएलओ ने शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। प्रदेश में जनपद चित्रकूट दूसरे स्थान पर है। सदर तहसील परिसर में एसडीएम कर्वी पूजा साहू ने शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ कप्तान सिंह, आशीष साहू, रजनीकांत्, पंकज साहू, अभिमन्यु सिंह, विपिन बिहारी सैनी, प्रहलाद द्विवेदी, सुधीर पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 581044 मतदाताओं (79 प्रतिशत) का डाटा भर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...