मऊ, जून 21 -- घोसी। आंगनबाड़ी के तहत दिए जाने वाले राशन के लाभार्थियों की ई-केवाईसी व चेहरा प्रमाणीकरण में लापरवाही बरतने व एप की शून्य गति पर 79 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओ के साथ ही सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर तीन दिन में कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी है। साथ ही कार्य पूरा न करने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा सकती है। बाल विकास परियोजना अधिकारी राधेश्याम पाल ने शुक्रवार बैठक में बताया कि बाल विकास परियोजना घोसी में कुल 209 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां हैं। जिनमें 79 आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऐसी हैं, जिनके द्वारा चेहरा प्रमाणीकरण में लापरवाही करते हुए इनके द्वारा पोषण ट्रैकर में ई-केवाईसी एवं फैस कैप्चर नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में 79 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लिखित रूप से तीन दिन का समय देते हुए कारण बताओ एवं सेवा समाप्ति का नोट...