नई दिल्ली, मई 6 -- Adani Energy Solutions Q4 Results: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 78% बढ़कर 647 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 35% बढ़कर 6,375 करोड़ रुपये हो गया।क्या है डिटेल क्रमिक आधार पर नेट प्रॉफिट में 15% की वृद्धि हुई, जो पिछली दिसंबर तिमाही में 562 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। हालांकि, राजस्व में तिमाही-दर-तिमाही 9% की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन अवधि के लिए कर-पूर्व लाभ 974 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 552 करोड़ रुपये था। सेगमेंटवाइज, ट्रांसमिशन कारोबार से रेवेन्यू मार्च तिमाही में 36% बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल प...