सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- सीतामढ़ी। जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) के सभा कक्ष में शनिवार को विशेष शिविर लगाकर डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा वितरण किया गया। इस दौरान आयोजित भव्य समारोह में 785 लाभुकों को जमीन का वासगीत पर्चा प्रदान किया गया। शिविर में वासगीत पर्चा प्राप्त कर लाभुकों के चेहरा खुशी से खिल उठा। मौके पर मुख्य अतिथि सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद ठाकुर, शिवहर सांसद लवली आनंद समेत विधान पार्षद रेखा कुमारी, रून्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, डीएम रिची पांडेय, अपर समाहर्ता (राजस्व) संजीव कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, जिला कल्याण अधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार आदि ने लाभुको को बारी-बारी से बासकीत पर्चा प्रदान किया। मौके पर सभी अंचल अधिकारी, डीसीएलआर समेत बड़ी संख्या म...