जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा प्रत्येक सप्ताह आयोजित किये जा रहे नेत्र शिविर की कड़ी में 785वां नेत्र शिविर में अ‌द्यात्मिक योग 55 नेत्र उनके सहयोगी अलावा ने 30 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया। अंतिम जांच के पश्चात इन नेत्र रोगियों का रविवार 21 सितम्बर को नेत्र चिकित्सक डॉ़. बीपी सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के थियेटर में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...