सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- सीतामढ़ी। जिले में जल संरक्षण और उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने ड्रिप स्प्रिंकलर लगाने की स्वीकृति देते हुए लक्ष्य तय कर दिया है। जिससे किसान कम पानी में फसल की बेहतर सिंचाई कर सके। साथ ही पैदावार में वृद्धि हो सके। सरकार ने कृषि एवं किसानों की समृद्धि के लिए आधुनिक सिंचाई तकनीकों को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रति बूंद अधिक फसल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ड्रिप ्प्रिरंगल जैसी सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला उद्यान पदाधिकारी नेयाज अहमद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न योजनाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत 782 एकड़ भूमि में ड्रिप स्प्रिंकलर लगाने का लक्ष्य मिला है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को...