नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- OnePlus Ace 6 aka OnePlus 15R: वनप्लस अक्टूबर में चीन में वनप्लस 15 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टिप्स्टर डिजिटल चैट ने एक पोस्ट में बताया कि कंपनी ने वनप्लस ऐस 6 प्रो के लॉन्च को कैंसिल कर दिया है, जिसमें वनप्लस 15 की तरह स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर होने की उम्मीद थी। यही वजह हो सकती है कि अब वनप्लस ऐस 6 को चीन में वनप्लस 15 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एक नए वीबो पोस्ट में, टिप्स्टर ने ऐस 6 के चिपसेट, बैटरी साइज और चार्जिंग कैपेसिटी की जानकारी लीक कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन का एक मॉडिफाई वर्जन भारत में OnePlus 15R के नाम से लॉन्च हो सकता है।फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी टिप्स्टर ने ऊपर दिए गए लीक में बताया है कि अपकमिंग वनप्लस फोन में SM8750 चिपसेट, 7800mAh की बैटरी और 120W फास्ट च...