प्रयागराज, अप्रैल 29 -- प्रयागराज। मंडल के चार जिलों की विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने योजनाओं मे लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत मंडल के जिलों में कुल 7800 युवाओं को ऋण दिया जाना है। बैंकों में दस्तावेज पहुंच गए हैं, लेकिन आधे का भी निस्तारण नहीं हो सका है। इस पर अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट दें। आईजीआरएस पर आई शिकायत के निस्तारण में प्रयागराज जिला काफी पिछड़ा है। जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि डिफाल्टर पाए जाने वाले विभागों व अफसरों से अब स्पष्टीकरण नहीं मांगा जाएगा। सीधे शासन से कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। गोशालाओं में हरा चारा अफसरों की विशेष चिंता रही। मंडलायुक्त ने सभी जिलों के सीडीओ व सी...