सहरसा, मई 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता । जिले में पिछले एक महीने से चल रहे महिला संवाद कार्यक्रमों ने बड़ी सफलता हासिल की है । अब तक जिले के 780 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है । सोमवार को भी जिले के 24 ग्राम संगठनों में इन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें साढ़े छह हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया । इस दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए ।विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार और मांगें रखीं ।महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने बिहार सरकार द्वारा जीविका को सहकारी बैंक के रूप में स्थापित करने के निर्णय की प्रशंसा की । महिलाओं ने इसे अपने लंबे समय से संजोए गए सपने का साकार होना बताया । कहरा प्रखंड के अमरपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में विनीता कुमारी ने कहा कि महिलाओं ने हमेशा जीविका संकुल स्तरीय संघ को बैंक के रूप में म...