फिरोजाबाद, जून 4 -- फिरोजाबाद। जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के 780 गांवों में पानी की समस्या दूर होगी। ओवर हेड टैंक और पाइप लाइनों के माध्यम से हर घर को गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। जलनिगम द्वारा निर्धारित की गईं कार्यदायी संस्था इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में जुटी हैं। जिला प्रशासन के अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए नोडल और मुख्य नोडल अधिकारी भी निगरानी कर रहे हैं। ताकि जल्द से जल्द संबंधित गांवों में यह सुविधा मुहैया कराई जा सके। जिले का जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है। टूंडला तहसील के कई गांव खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। संबंधित गांवों के ग्रामीण चार से पांच किलोमीटर दूर से पानी का इंतजाम करते हैं। दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही पानी की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले के 780 गांवों...