धनबाद, जुलाई 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की। डीसी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने पूजा टॉकीज और रांगाटांड़ के पास छापेमारी कर 780 किलो मिलावटी पनीर, 80 किलो खोआ, 25 किलो लड्डू और 25 किलो पेड़ा जब्त किए। बसों से यह सामग्री बिहार से धनबाद लाई गई। मौके पर स्टार्च टेस्ट में सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल हो गए। सभी में मिलावट पाया गया। डीसी ने बताया कि बीते कई दिनों से उन्हें नकली खाद्य पदार्थ बिहार से धनबाद पहुंचने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार की सुबह चार बजे अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा और डीएसपी मुख्यालय के सहयोग से पुलिस बल के साथ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने पूजा टॉकीज मोड़ और रांगाटांड़ के पास छापेमारी की। छापेमारी ...