गढ़वा, मई 31 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी का इंटर विज्ञान संकाय का रिजल्ट 90.38 प्रतिशत हुआ। रिशु पाल ने सर्वाधिक 393 अंक (78.6 प्रतिशत) लाकर कॉलेज टॉपर बनी। वहीं आंचल कुमारी ने 390 (78 प्रतिशत) अंक लाकर द्वितीय टॉपर व दीपक कुमार मेहता 386( 77.2 प्रतिशत) अंक लाकर कॉलेज का तीसरा टॉपर बना। कॉलेज से वर्ष इंटर विज्ञान संकाय में कुल 241 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें दो अनुपस्थित रहे थे। स्कूल के 216 छात्र उतीर्ण हुए हैं। उनमें 124 प्रथम श्रेणी व 92 द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं। वहीं 23 बच्चे फेल हुए हैं। कॉलेज के टॉप 10 में आकांक्षा कुमारी 378 अंक(75.6 प्रतिशत), अभिषेक कुमार 374 अंक (74.8 प्रतिशत), करुणा कुमारी 373 अंक(74.6 प्रतिशत), अभिज्ञान राज 366 अंक (73.2 प्रतिशत), राजीव कुमार व न...