हापुड़, सितम्बर 8 -- हापुड़ संवाददाता। हापुड़ कोतवाली पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से प्रतिबंधित 78 लाख 50 हजार रुपये की पुरानी करेंसी के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई नगदी में पुरानी करेंसी के 500 और 1000 रुपये के नोट हैं। आरोपी टेलीग्राम एप के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहते थे और इस एेप के माध्यम से लोगों से संपर्क कर पुरानी करेंसी के बदले नई करेंसी देने का लालच देकर पुरानी करेंसी प्राप्त कर लेते थे। मौके लगने पर नोट बदलने के नाम पर ठगी की वारदात को भी अंजाम देते थे। जिसमें उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता था। जांच में पता चला कि इस गिरोह के तहत मुरादाबाद समेत कई जनपदों में फैले हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है, ताकि यह पता चल सके कि इस करेंसी का इस्तेमाल कहां और कैसे कि...