उन्नाव, दिसम्बर 13 -- उन्नाव। आजादी के 78 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन बांगरमऊ नगर का एक ऐतिहासिक रास्ता अब भी विकास की रोशनी का इंतजार कर रहा है। स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी व जिले के प्रथम सांसद पंडित विश्वम्भर दयालु त्रिपाठी का पैतृक निवास जोड़ने वाला यह मार्ग बरसों से कच्चा ही है। ऐसे में इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोग दुश्वारियां झेलने का मजबूर हैं। बांगरमऊ नगर की पश्चिमी बस्ती में नई पानी की टंकी से लेकर बिल्हौर-कटरा बाईपास तक जाने वाला मार्ग करीब 300 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा है। इसके जरिए लोग शीतला देवी मंदिर, बाबा बोधेश्वर मंदिर, ईदगाह और रोडवेज बस स्टेशन तक जाते हैं। हालांकि जिम्मेदारों की लापरवाही से यह मार्ग अबतक विकास की बाट जोह रहा है। अबतक इस मार्ग को पक्का नहीं किया जा सका है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्ग...