देहरादून, जुलाई 16 -- देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग में अत्यंत दुर्लभ मामला सामने आया है। यहां 78 वर्षीय बुजुर्ग रामराज के पेट से ऑपरेशन के दौरान अंडे जैसा गोला निकाला गया, जिसका आकार लगभग आठ सेंटीमीटर और वजन करीब 200 ग्राम था। डॉक्टरों ने दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया।डॉक्टर के पिता को था पेट दर्द रामराज ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शशिभूषण प्रसाद के पिता हैं। उनको लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत थी। अल्ट्रासाउंड और बाद में सीटी स्कैन में उनके पेट में मूत्राशय और बड़ी आंत के बीच एक गोल अंडे जैसी अजीब आकृति दिखी। न तो यह पथरी लग रही थी और न ही सामान्य ट्यूमर।क्या बोले डॉक्टर? दून अस्पताल में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार की टीम ने मेडिकल जांच के बाद पाया कि यह अत्यंत दुर्लभ स्थिति है, जिसे 'जाइंट पेरिटोनियल माउस' कहा...