मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला स्थित नरेंद्र ठाकुर के आवास पर बुधवार को बढ़ई विश्वकर्मा संघ ट्रस्ट की बैठक संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी बढ़ई समाज की माली हालत नहीं बदली। इस बीच उनका समाजिक सम्मान और न शिक्षा का विकास हुआ, जिसके कारण आज वे आर्थिक रूप बदहाल हैं। यह समाज लगातार पिछड़ता चला जा रहा है। सरकार की इस समाज के प्रति उदासीनता के कारण इनका पुस्तैनी कारोबार भी चौपट हो रहा है। आज इस समाज के अधिकांश युवा बेरोजगार हैं। दुर्भाग्य यह है कि बढ़ई विश्वकर्मा समाज का एक भी एमपी, एमएलए, एमएलसी नहीं है, जिसके कारण कभी सरकार में मंत्री पद नहीं मिला। यहां तक की किसी आयोग में मेंबर तक नहीं बनाया गया। यही कारण है कि इस ...