हापुड़, दिसम्बर 30 -- नगर में एक 78 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि वह अपने पैतृक मकान में रह रही है, जहां उसका एक पुत्र अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। आरोप है कि बहू के व्यवहार के कारण घर में पहले से ही तनाव बना हुआ था और मकान में अस्थायी दीवार खड़ी कर अलग रहने की स्थिति पैदा हो गई थी। पीड़िता कमलेश देवी ने बताया कि 24 दिसंबर को दिन में एक सरकारी कर्मचारी मकान से जुड़े कुछ कागजातों की जांच के लिए आया था। इसी बात को लेकर बहू भड़क गई और पीड़िता से जबरन हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाने लगी। मना करने पर गाली-गलौज शुरू हो गई और बाद में पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि सिर पर ईंट से कई वार किए गए, जिससे वृद्ध महिला गंभीर...