पुणे, जनवरी 29 -- पुणे पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑनलाइन ठगी मामले की जांच शुरू की है। इस मामले में 78 वर्षीय एक सीनियर सिटीजन महिला से 4.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें ड्रग तस्करी के झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी और कई हफ्तों तक मानसिक प्रताड़ना दी।कैसे दिया साइबर अपराधियों ने वारदात को अंजाम इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता पुणे में रहती हैं और उनका परिवार एक औद्योगिक व्यवसाय चलाता है। महिला ने इस महीने की शुरुआत में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई। दिसंबर के पहले सप्ताह से जनवरी के पहले सप्ताह के बीच, अपराधियों ने उन्हें सरकारी जांच और सुप्रीम कोर्ट की जमानत के नाम पर आठ बार में 4.37 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।डराने और फं...