श्रावस्ती, जुलाई 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। रेडक्रॉस सोसायटी व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से रविवार के सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम हुआ। कलेक्ट्रेट स्थित तथागत सभागार में आयोजित वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिव्यांगों को उपकरण बांटे। इस दौरान 78 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 118 ट्राइसाइकिल, दो स्मार्टफोन समेत 428 उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद राम शिरोमणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय व एमएलसी डा. प्रज्ञा मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने एडीएम अमरेन्द्र कुमार, एसपी घनश्याम चौरसिया, सीडीओ शाहिद अहमद, एसएसबी कमांडेन्ट अमरेन्द्र कुमार वरुण के साथ मिलकर 428 दिव्यांगों को 78 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 118 ट्राइसाइकिल, दो स्मार्टफोन ...